Home દેશ - NATIONAL 1 मई से रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये शहर होंगे...

1 मई से रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये शहर होंगे शामिल

299
0

जी.एन.एस, दि.12
एक मई से अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। शुरुआत में सरकार ने ये व्यवस्था पांच शहरों में लागू करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब कच्चे तेल की ताजा लागत के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और दाम तय करने के लिए मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 15 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
पेट्रोलिय मिनिस्ट्रर धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में शुरू होगा और इन शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे।
उन्होंने कहा कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे बाकी देश में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट की सिफारिश के बाद ही रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की यह मांग रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होने चाहिए। तेल कंपनियों की इस मांग पर सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है जो पांच शहरों में लागू होगा।

This content is restricted to site members. If you are an existing user, please log in. New users may register below.

Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field